गरीब असहाय परिवारों के बीच विधायक के पहल पर सूखा राशन का किया जा रहा वितरण



महागामा : मंगलवार को महागामा विधानसभा के विधायक दीपिका पांडे सिंह के सौजन्य से महागामा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में सुखा राशन का वितरण गरीब असहाय परिवारों के बीच वितरण किया गया। जिसमें गरीब,बुजुर्ग,असहाय , दिव्यांग जरूरतमंदों के बीच में राशन का वितरण किया गया है। 

ताकि इस कोरोना महामारी में कोई भी भूखा नही रहे। यह कोरोना महामारी गरीबो के लिए पहाड़ बनकर टूट पड़ा है। आमदनी का जरिया खत्म हो चुका है। ऐसे में इन लोगो के ऊपर अपनी और अपने परिवार वालों का भरण पोषण करना दूभर हो गया है।

वहीं युवा कांग्रेस के महागामा विधानसभा अध्यक्ष मु मिन्हाजुल हक ने बताया कि राज्य सरकार का एक आह्वान है कि कोई भी गरीब भूखा नही रहे इसी अभियान के तहत गरीब असहाय परिवारों को सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है। गांव गांव घूम घूमकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है।

इस लॉकडाउन के पहरे के कारण निम्न वर्गीय परिवार वालों के ऊपर अपना भरण पोषण करने का जिम्मा बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन गयी हैं। इसलिए इस विकट परिस्थिति में उनलोगों का सहयोग करना ही इंसानियत होगी। कई गांवों में सुखा राशन का वितरण किया गया है। बाकी बचे गाँवों में भी जल्द ही वितरण कर दिया जाएगा ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे। 

साथ ही कहा कि महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी परिवार भूखा नही रहे इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। वहीं इस मौके पर मौजूद नावेद अख़्तर,उमर फारूक, सरफराज,जिशान अंसारी एवं अब्दुल अजीज आदि मौजूद थे।  

- उजागर मीडिया टीम। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें