कहलगांव:- सोमवार शाम मामूली विवाद में सनौखर में दबंगों ने लहरायी बंदूक। विवाद बढ़ने पर गांव के लोगों ने हथियार छीनकर रख लिया ।अब इस मामले का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल विडियो के बारे में जब सनोखर थाना प्रभारी मनीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है, वहीं इस मामले को लेकर गांव में जातिय हिंसा की आंशका बढ गयी है।
एक पक्ष के सुबोध यादव पिता अधिकलाल यादव ने जब इस मामले सनोखर थाना में हथियार लहराने बाले वासा टोला निवासी बिजय सिंह के खिलाफ आवेदन दिया तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मामले में आवेदक ने कार्रवाई नहीं होने पर सनखोर थाना प्रभारी पर रसूखदार नेता के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर की बात कही है।
आवेदक सुबोध यादव ने कहा कि बहियार में भैस चरा रहे थे ,इसी दौरान भैस को जब पानी प्यास लगी तो पास की सरकारी बांध में पानी देखकर प्यास बुझाने बांध चली गयी। किसी के नीजी जमीन में बांध नहीं बना है । बांध गहरा होने के कारण से भैस पानी में बह गया वहां से नहीं निकल सका तो हमलोग बांध को थोड़ा काट दिए।
इसी बात को लेकर वासा टोला निवासी बिजय सिंह अपने परिवार के सदस्य को लेकर बंदूक के साथ आया और गाली गलोज करने लगा । जान से मारने की धमकी देते हुए हम लोगों के ऊपर बंदूक तान दिया।
हो हंगामा होने के बाद गांव के लोगों को जानकारी मिली। मौके पर गांव के लोग पहुंचे और किसी तरह बंदूक को छीनकर रखा है। साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा बन्दूक लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप मौजूद है।
लेकिन उस वीडियो की पुष्टि उजागर मीडिया नही करती है। हालांकि यह जांच का विषय है की वीडियो की सत्यता क्या है
Jahir khbr Bina kisi Thos sabut diye hue kb tk viral kroge Jab tum log khud hi likh the ho ki is khbr ki pusti tum nhi krte to hum kaise man le ye khbr asli h be fijul k kisi admi ko pareshan mt kriye aur ghus khana km kriye case ho skta h aap ke news channel pe ye jahir khbr chabane ke karan .
जवाब देंहटाएंSome information in this article is missing.so investigate carefully.
जवाब देंहटाएं