गोड्डा : बुधवार को हुल दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी गोड्डा के अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में सर्वप्रथम कारगिल चौक स्थित सिदो -कान्हु की प्रतिमा पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया । जिसमें मुख्य रुप से विधायक प्रदीप यादव उपस्थित थे । इसके पश्चात प्रदीप यादव के द्वारा सिदो - कान्हू के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं भारत के स्वाधीनता संग्राम में उनकी भूमिका को याद किया गया।
इसके पश्चात सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित हुए। यहां पर झारखंड सरकार के सहकारिता विभाग के द्वारा स्वामी विवेकानंद योजना के तहत कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा प्राप्त प्रति व्यक्ति 3000 का चेक माननीय प्रदीप यादव, अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव , प्रवक्ता राजीव मिश्रा के द्वारा वितरण किया गया मौके पर जितेंद्र झा सच्चिदानंद साह , राकेश रोशन, सिद्धार्थ सोनू, अमित कुमार ,मनोज यादव याहया अंसारी ,सुमित कुमार बिट्टू, वेणु चौबे, सजन झा, सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में स्वामी विवेकानंद योजना के तहत प्रदीप पंडित, संगीता कुमारी, नारायण पंडित, दीपक कुमार, सहित अनेकों जरूरतमंद लोगों के बीच चेक/ ड्राफ्ट का वितरण किया गया ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें