याद किये गए अमर शहीद सिदो-कान्हू, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों के प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर दी श्रद्धांजलि

हनवारा: अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आदिवासियों के  विद्रोह, संघर्ष और उनके बलिदान को याद करने का विशेष दिन के रूप में 30 जून को मनाया जाता है। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक हूल दिवस पर अमर शहीद सिदो-कान्हू, महान क्रांतिकारी वीरों को महागामा दियाजोरी रेलवे फाटक के समीप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दिया। 

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने इस मौके पर अमर शहीद सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने अपने संदेश में जिलेवासियों से कहा कि झारखंड वीरों और शहीदों की धरती है। 1855 में सिदो-कान्हू के नेतृत्व में आदिवासियों ने अदम्य वीरता और साहस का परिचय देते हुए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मिन्हाजुल हक ने कहा कि अपने हक, अधिकार और देश की खातिर इन वीरों ने अपनी कुर्बानी दे दी थी। संताल विद्रोह के ऐसे नायकों की शहादत हम सभी को सदैव प्रेरित करेगा। इन अमर शहीदों के आदर्शों के अनुरुप झारखंड को बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। संताल विद्रोह के अमर शहीदों को शत-शत नमन। 

 इस मौके पर एन.एस.यू.आई गोड्डा जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ,युवा कांग्रेस महागामा विधानसभा अध्यक मिनहाजुल हक, विपिन बिहारी सिंह, दिलदार, मंसूर अंसारी ,इम्तियाज रिजवी,महिला मोर्चा रंजना झा,मनोवर ,कृष कुमार ,कमर आलम आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता ने भी वीर शहीद सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें