हनवारा : महागामा के भाजपा पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि गोड्डा जिला अन्तर्गत महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्ववर्ती सरकार के समय पथ निर्माण विभाग के द्वारा आम जनता के लिए आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई थी , जिसकी निविदा प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी थी |
परन्तु नई सरकार का गठन होने के उपरान्त उन सभी योजनाओं के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है । फलस्वरूप आम - जनता एवं वाहनों के आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । उन सभी सड़कों की स्थिति दिन - प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है | इसलिये जनहित में यह आवश्यक है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा गोड्डा जिलान्तर्गत पूर्व में स्वीकृत किये गए निम्नलिखित योजनाओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाय।
भगैया - पिरोजपुर - बुधासन - खिरौन्धी पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चूका था , सम्बेदक द्वारा कार्य छोड़ने तथा उसपर विभागीय कार्रवाई हो जाने के उपरान्त उक्त पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु विभाग द्वारा अक्टूबर 2019 में ही करीब 58 करोड़ रुपये की राशि से शेष निर्माण कार्य हेतु टेंडर किया जा चुका है | इस सड़क पर प्रतिदिन सैंकड़ों ओभर लोडेड एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है , परन्तु दुखद है कि वर्तमान में पिरोजपुर - भगैया सड़क पर आवागमन पूर्णतः बंद है जिससे आमजनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
पलासी चौक से सिरसा बगीचा भाया गंगटी पथ निर्माण कार्य हेतु करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से माह अक्टूबर 2019 में ही विभाग द्वारा निविदा का निष्पादन किया गया है । परन्तु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है । दिग्धी से मोहनी बायपास पथ 3 किमी विभाग द्वारा टेंडर कराया जा चुका है । परन्तु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है । अस्तु आग्रह है कि जनहित में आवागमन हेतु उक्त बर्णित सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का कष्ट किया जाय ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें