गोड्डा: बिहार - झारखंड सीमा क्षेत्र स्थित हनवारा के खैराटीकर में शनिवार को देश के जाने माने चिकित्सक कफील खान द्वारा मुफ्त शिविर लगाया गया।इस दौरान लगभग तीन सौ मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया।साथ ही सभी को मुफ्त दवाइयां दी गई।
मुफ्त चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों मरीज पहुंचकर चिकित्सा लाभ उठाया सरकार की कुव्यवस्था के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार आवाज उठाने वाले देश के मशहूर डॉक्टर कफील खान ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में सरकार और सरकारी व्यवस्था ठप्प हो चुकी है।
सरकारी चिकित्सा व्यवस्था काफी लचर हो चुकी है, इसलिए वे बिहार, झारखंड, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु व हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी 12 चिकित्सकों की टीम के साथ कैंप लगाकर लोगों का नौ महीने से मुफ्त इलाज से कर रहे हैं।
ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़े l हनवारा में चिकित्सा शिविर के दौरान उन्होंने स्माइल ट्रस्ट गोड्डा की टीम को सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया l
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें