उच्च विद्यालय में मुखिया शिव साह द्वारा निजी फंड से समरसेबल बोरिंग का किया शिलान्यास


●विगत कई वर्षों से विद्यालय में पेयजल की थी परेशानी

●मुखिया शिव साह द्वारा विद्यालय में पेयजल की गई सुगम व्यवस्था

कहलगांव: सन्हौला प्रखंड के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर हाट में  बुधवार को तेलौंधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह ने निजी फंड से समरसेबुल  बोरिंग का शिलान्यास किया l 

विगत कई वर्षों से उच्च विद्यालय सनोखर हाट में पेयजल की सुगम व्यवस्था नहीं होने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

 बातचीत के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाज अहमद ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था के लिए उन्होंने सनोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह , प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों बात कर सात निश्चय योजना के तहत भी विद्यालय में कनेक्शन कराने की मांग की।

लेकिन अभी तक विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं हो सकी इसके बाद उन्होंने सनोखर निवासी तेलौंधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह से विद्यालय में पेयजल की सुगम व्यवस्था नहीं होने की बात कहा।

मुखिया शिव कुमार साह द्वारा विद्यालय प्रांगण में समरसेबुल बोरिंग का शिलान्यास किया गया ।बातचीत के दौरान मुखिया शिव कुमार साह ने बताया कि छात्र हित के लिए उन्होंने अपने निजी फंड से अपने विद्यालय को बोरिंग प्रदान किया ।

 उन्होंने बताया कि सनोखर मेरा जन्मभूमि है और उन्होंने भी इसी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की है l सनोखर का मुखिया नहीं रहने के बावजूद भी विद्यालय की विधि व्यवस्था में सहयोग करने की उनकी भी जिम्मेदारी है। मुखिया ने बताया कि विद्यालय सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उनके अंदर विद्यालय के प्रति सकारात्मक प्रभाव पड़ा और वे क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हमेशा तत्पर हैं ।

 विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने मुखिया शिव कुमार साह को इस नेक कार्य के लिए बधाई दिया l विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 575 छात्र-छात्राएं नामांकित है l दो चापाकल भी है, लेकिन चापाकल से गंदा पानी निकलता है, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

बोरिंग हो जाने के बाद विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र -छात्राओं को पेयजल की कठिनाई नहीं होगी। मौके पर शिक्षक जावेद अख्तर, प्रेमचंद, साकेत गोस्वामी एवं सनोखर के ग्रामीण गौरी शंकर सिंह, छोटेलाल सिंह, शशि रंजन, पंकज केशरी ,नितीश आनंद सिंह, नितिन भगत ,आकाश गुप्ता, प्रदीप साह के साथ के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे।

                    -ब्यूरो रिपोर्ट:- बालकृष्ण कुमार
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें