युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने लिया कोरोना टीका कहा, जीतेगा भारत हारेगा कोरोना- मिन्हाजुलहक


हनवारा: मंगलवार को हसन करहरिया पंचायत के ग्राम हीरकरहरिया में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। वैक्सिनेशन कैम्प में 18+ के दर्जनों लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

 इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भी कोविशिल्ड वैक्सीन लिया और साथ ही साथ सभी ने  संकल्प लिया कि आम आदमी को भी वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेंगे साथ ही उपस्थित लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका की एक उपाय है कोरोना को अगर हराना है तो वैक्सिन अवश्य लें।

वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष महागामा विधानसभा मिन्हाजुल हक ने कोविशिल्ड का टीका लेने के बाद कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि हर एक व्यक्ति को कोरोना टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि जीतेगा भारत हारेगा कोरोना। 

इस मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस अध्यक्ष महागामा विधानसभा मुo मिनहाजुल हक,हसन करहरिया पंचायत के मुखिया इकरामूल हक,पंचायत सचिव राघव कुमार मेहरा,एहसान अख्तर, समि आजम,मोo जीशान अंसारी,आसिफ अंसारी,तालिम अंसारी, शाहरुख खान,हजरत अली, आयशा खातून, मातिउर रहमान,हसन प्रेमी, जुबेर आलम, जाकिर हुसैन, मारूफ अंसारी,नफीसुलहक,शाहबाज आलम,मुसरत प्रवीण,फजलू, सफी आलम,मुख्तार अंसारी आदि ने वैक्सिन लिया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें