महागामा: प्रखंड क्षेत्र के सरभंगा पंचायत स्थित देवडी किता गांव में बीती रात को गोपाल साह के घर के दरवाजे पर रखा डीजल चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहा था।
इसी दौरान घर वालो की नींद अचानक से 2:00 बजे रात के करीब खुली तो उन्होंने घर के बाहर देखा की डीजल गायब है। साथ ही घर के बाहर चोर के द्वारा जिस रास्ते से लेकर डीजल पंप चोरी कर ले जाया रहा था उस रास्ते मे डीजल पंप से मोबिल सड़क पर गिरा हुआ था।
वही जिसको देखकर परिजन के द्वारा छानबीन करना शुरू कर दिया वही मोटरसाइकिल से डीजल पंप की तलाश शुरू कर दी, जहां डोय गांव के समीप चोरी कर ले जा रहे ,घोड़ा गाड़ी पर डीजल पंप को पाया गया, जहां घर वाले को चोर के द्वारा देसी कट्टा दिखाकर धमकाया गया और एक चोर भाग गया।
वहीं ग्रामीणों के सहयोग से 2 चोर को दबोच लिया गया ,जिसे पकड़कर देवडीकिता गांव लाया गया। जहां घटना की सूचना महागामा पुलिस को मिली ,मौके पर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे, और सरभंगा व जियाजोरी मुखिया की मौजूदगी में महागामा थाना को सुपुर्द किया गया।
वही महागामा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने दोनों चोर को अपने हिरासत में लेकर महागामा थाना लाकर मामले की छानबीन की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें