हनवारा: गोड्डा जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण महागामा अनुमंडल अंतर्गत हनवारा-नायनगर एनएच 133 सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। उक्त मुख्य मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो जाने के कारण लगातार वाहन फंस जा रहे हैं।
लेकिन अबतक सड़क की मरोमत्ती कराने को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधियों या जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण घंटो जाम लगने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप देखी जाती हैं।
हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया जाता हैं। चाहे जैसे भी हो स्थानीय प्रशासन गड्ढे में फंसे वाहनों को निकलवाने की कोशिशें करते रहते हैं।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गड्ढे के कारण प्रायः हर रोज उक्त सड़क पर वाहनों के फंसने से आम लोगों का भी पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क पर भारी वाहन फंसने के बाद रुक - रुककर जाम लगना शुरू हो जाता है जिसके कारण रोज की तरह मंगलवार को भी एक साथ तीन वाहन गड्ढे में घंटों तक फंसे हुए रहे। जिसे जेसीबी मशीन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
हालांकि गलिमत यह रही हैं रोज की तरह इस मुख्य मार्ग से रोगी को लेकर गुजर रहे इमरजेंसी वाहन एम्बुलेंस नहीं गुजरा, नहीं तो घंटो जाम में फंसा हुआ रहता। हालाँकि रोजाना दर्जनों वाहन के गड्ढे में फंसे होने से बड़ी दुर्घटना की संभावना बन गई है।
ग्रामीण फिरोज आलम,अबूबकर, अभय कुमार, अन्नंत कुमार,शरीफ आलम,नजाम आदि ने बताया कि जर्जर सड़क पर अब तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। खासकर हनवारा से नायनगर तक सड़क की हालत बदतर होने के कारण इससे लोगो को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं है।
ग्रामीणों ने कहा कि बहुत जल्द सड़क की मरोमत्ती को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए नहीं तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती हैं।ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के पहल पर हनवारा में सड़क पर बने गड्ढों में पत्थर देकर मोटरेवल किया गया लेकिन दो दिन के बाद स्थिति जस की तस बनकर रह गई।
बताते चलें कि बारिश के कारण हनवारा से नयानगर चौक तक एनएच पर दर्जनों खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में दो - तीन फीट पानी जमा होने से गड्ढे में वाहन जाकर फंस रहे हैं वही गड्ढे में यात्री गिरने से घायल भी हो रहे है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें