झारखंड में मुस्लिम छात्रों से भेवभाव पर शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ने जैक एवं मुख्यमंत्री से सख़्त करवाई की मांग


राँची: झारखंड के तीन सरकारी संस्कृत विद्यालय में मुस्लिम छात्रों की एडमिशन की मनाही पर शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन के सीईओ इंजीनियर अफ्फान नोमानी ने कड़ी निंदा करते हुवे कहा की चाईबासा, चक्रधरपुर और सरायकेला-खरसावां के मान्यता प्राप्त तीनों संस्कृत स्कूलों में मुस्लिम छात्रों से भेदभाव अफ़सोसजनक है।

 पिछले वर्ष इन तीन स्कूलाें में दसवीं में नामांकित बच्चाें की संख्या करीब 3500 थी जिसमें से 435 से अधिक मुस्लिम बच्चे थे। ये छात्र परीक्षा में शामिल हाेकर पास भी हुए। इस बार इन तीनों जगहों (चाईबासा, चक्रधरपुर और सरायकेला-खरसावां) के संस्कृत विद्यालय में मुस्लिम बच्चाें को एडमिशन देने से मना किया है।

 शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) व माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिक्षा को लेकर धर्म की दीवार खड़ी करने वालों के खिलाफ़ सख़्त करवाई की मांग करता है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 टिप्पणियाँ: