हनवारा : सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों का महापर्व बकरीद पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में आए हुए मुखिया जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों को कहा कि सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए लोग अपने अपने घरों पर रहकर नमाज अदा करें।
सर्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार की भीड़ भाड़ ना लगाएं। सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाए। किसी प्रकार की अफवाह के प्रति ना जाए हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का पहचान गुप्त रखा जाएगा।
एसआई राजेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि हुड़दंगियों पर विशेष रूप से पैनी नज़र रखी जायेगी। किसी भी कीमत पर हुड़दंगी को बख्शा नही जाएगा। साथ ही साथ सभी से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। ताकि असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख सकें।
वहीं मुख्य रूप से आईं महागामा पश्चिमी जिला परिषद बीबी नगमा आरा ने कहा कि हमलोगों के सहयोग से ही पर्व को शांतिपूर्ण तरीके मनाया जा सकेगा। जनप्रतिनिधियों का फर्ज है कि प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करें। साथ ही साथ अपील की गई कि कहीं भी भीड़भाड़ नही लगाएं।
भीड़भाड़ से बचने का प्रयास करें। ताकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन हो सके। वहीं इस मौके पर एएसआई अंजनी सिंह, एएसआई नवल किशोर, हनवारा पंचायत के मुखिया मंजूर आलम, रामकोल के मुखिया अख्तर हुसैन, गुलाम रसूल, जिच्छु रविदास एवं मु कय्यूम मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें