महागामा: प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में शनिवार को जिला एनडीसी कोषांग जिला स्वास्थ समिति गोड्डा के द्वारा सवाईकल गर्भाशय कैंसर की जांच हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन आयोजित की गई।
इस मौके पर चिकित्सक डॉक्टर रिचा रेशमी के द्वारा बताया कि बच्चेदानी (गर्भाशय) के कैंसर की पहचान करने का तरीका, माहवारी का उम्र पार करने (मोनोपॉज) के बाद असामान्य खून का स्राव, सहवास के बाद खून का स्त्राव, और असमय महामारी का आना के बारे में शिविर के माध्यम से जांच की जा जारी है।
साथ ही चिकित्सक के द्वारा इससे बचाव के लेकर जागरुक किया रहा है। इस मौके डॉ नीलिमा कुमारी, डॉ रिचा रेशमी, संगीता कुमारी, पूनम झा, परिवार नियोजन सलाहकार राजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें