महागामा: महागामा प्रखंड क्षेत्र के केचुआ चौक ललमटिया जाने वाली मुख्य सड़क पेट्रोल पंप के समीप ऑटो पलटने से एक युवक हुआ, जख्मी ।घटना शनिवार की दोपहर की है। वही आसपास के ग्रामीण के सहयोग के द्वारा आनन फानन में रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया।
वही मोके पर मौजूद डॉ रिचा रेशमी के द्वारा भर्ती कर प्राथमिक उपचार की गयी। वहीं चिकित्सक ने बताया कि शरीर में अधिक जख्म होने की वजह से बेहतर उपचार के लिए घायल युवक को सदर अस्पताल गोड्डा रैफर किया गया।
घायल युवक का नाम निक्की कुमार, उम्र 25 वर्ष पिता महेन्द्र साह, भवानीपुर ,अमडण्डा जिला भागलपुर का रहने वाला है।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर युवक ने बताया कि केंचुआ चौक से ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे वही केचुआ चोक के आगे पेट्रोल पंप के समीप ऑटो अन्यंत्रित हो गया, जिससे पलटी मार दिया, और हम जख्मी हो गए।
-शंकर सुमन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें