महागामा: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कृषक मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक जिला उपायुक्त गोड्डा के निर्देशानुसार सभी किसान को शत प्रतिशत पीएम किसान सम्मान लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने हेतु आदेश के आलोक में की गयी थी।
एवं अंचल कार्यालय से निर्गत पत्र में प्रतिनियुक्त कर्मी के साथ बैठक की गयी। इस दौरान सभी पीएम किसान सम्मान निधि लाभुक/किसान को केसीसी से आच्छादित कराने हेतु अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही जो लक्ष्य दिया गया है।
उस लक्ष्य विशेष पर काम करने का कहा गया ताकि दिनांक 9 जुलाई तक शत प्रतिशत पीएम किसान को
केसीसी से आच्छादित किया जा सके।
इस बैठक में अंचलाधिकारी राजीव यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्धन दास,बीटीएम शैलेन्द्र कुमार,,पंचायत सेवक,जनसेवक एंव कृषक मित्र ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें