कहलगांव: सनहौला प्रखंड के तेलौनधा पंचायत वार्ड संख्या 6 अफजलपुर गाांव में बुधवार को पंंचाय के मुखिया शिव कुमार साह ने मनरेगा योजना के तहत 450 फीट का पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़ एवं फीता काटकर किया।
पिछला 5 साल का कार्यकाल में मुखिया शिव कुमार साह ने कहा कि मेरा वित्तीय पावर 5 साल का समाप्त होने वाला है। अंतिम समय में अफजलपुर के लोगों के लिए सड़क का निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कर सौभाग्य महसूस कर रहा हूं।
चुकी यह योजना ढलाई निर्माण का कार्य पूर्व में बंद हो जाने से अफजलपुर के ग्रामीण सड़क के मामले में वंचित रह गये थे। अफजलपुर के वार्ड नंबर 6 के लोगों को बरसात के दिनों में काफ़ी दिक्कतों होती थी।
आज सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया वार्ड नंबर 6 के सभी ग्रामीणों ने तैलोधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह के प्रति अभार प्रकट किया धन्यवाद दिया है. इस वार्ड वार्ड सदस्य के साथ- साथ सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति थे।
ब्यूरो रिपोर्ट:- बालकृष्ण कुमार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें