हनवारा : मंगलवार को हनवारा थाना क्षेत्र के इमली बांध (हनवारा) के नजदीक सुबह 9 बजे से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आने जाने लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिस दौरान दो पहिए वाहन,चार पहिए और पैदल आने जाने वाले लगभग 200 लोगों का कोरोना कीट से जाँच किया गया।
चेकनाका पर मौजूद हनवारा थाना के पुलिस जवानों ने आने जाने वाले लोगों को रोक कर कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के द्वारा भी लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा।जाँच करने के बाद लोगों से आग्रह किया गया कि जो भी लोग कोरोना का टीका नहीं लिए है।
वह कोरोना का टीका अवश्य लगाएं,जिसको जैसे सुविधा मिले अस्पताल,स्वास्थ्य उप केंद्र, पंचायत भवन आदि जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगाएं क्योंकि कोरोना वायरस से बचने के लिए टिका ही एक उपाय है।आपलोगों को डरना नहीं है कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
इसलिए हिचकिचाहट करने की जरूरत नहीं है बिना हिचकिचाहट के कोरोना वैक्सीन का टिका लगवाएं साथ ही लोगों से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी कुमोद रंजन एलटी, डोली कुमारी,अनिता मुर्मू,अनीश कुमार, कुमोद यादव,अब्दुल हक,तोहिद आलम, गुलाम मुर्तजा, मीरा कुमारी एएनएम, अनिल पंजयरा मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें