पेट्रोल,डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि होने विरुद्ध में कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

महागामा: सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं जिला कांग्रेस कमिटि  के आदेशानुसार 9 बजे महागामा कांग्रेस कमिटी के द्वारा महागामा के बसुवा चौक ,नहर चौक ,केंचुआ चौक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम को लेकर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर मंहगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर रही हैं।जिससे किसानों,मजदूरों,गरीब आदि जैसे लोगों को काफी प्रभाव पड़ रहा है।

लेकिन केंद्र सरकार दिन पर दिन दामों की वृद्धि करने बाज नहीं आ रहे हैं।जिसका हमलोग खुलकर विरोध कर रहे हैं।जबतक केंद्र सरकार पेट्रोल,डीजल, रसोई गैस की कीमत को कम नहीं करती हैं तबतक केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।

 इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष इरफान काजी, कार्यालय प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह, असंगठित जिला अध्यक्ष उमेश झा,प्रवीन मिश्रा, जहीर,कृष कुमार,रिजवी,जितेंद्र कुमार,युवा जिला अध्यक्ष मिन्हाजूल हक,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा,नूरनवी, कांग्रेस सहकारिता विभाग जिला उपाध्यक्ष नावेद अख्तर,नदीम,मुस्ताक,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें