महागामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर 627 लोगों को दिया गया कोरोना वेक्सीन


महागामा: रविवार को महागामा प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी टिका केंद्र महागामा,व जयनारायण+2 उच्च विद्यालय महागामा, जियाजोरी, सरभंगा, मोहानी,खदहरा माल, भांजपुर, घाट गम्हरिया,सहित अन्य जगहों पर  स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कैंप लगाकर कोरोना से बचाव को लेकर 18 वर्ष से ऊपर आयु के 627 लोगों को कोरोनारोधी टिका दिया गया।  

टीकाकरण के पूर्व सभी के दस्तावेज ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया गया, वेरिफिकेशन उपरांत सभी को टिका दिया गया। टीका उपरांत सभी को चिकित्सा की निगरानी में आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में रखी गई। 

यह कार्यक्रम प्रखंड प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आयोजित की जा रही है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें