आठ वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में शौक की लहर

 


सनहौला : थाना क्षेत्र पंजवारा घोघा मुख्य मार्ग स्थित मुर्गीयचक गांव के पास सोमवार को 8 वर्षीय मासूम की मौत घटनास्थल पर गई  मृतक बच्चे की पहचान मुर्गीयचक गांव निवासी मोहम्मद फैयाज के पुत्र के रूप में हुई। 


घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था अचानक सन्हौला की ओर से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया और उसके सर में काफ़ी चोट लग गई  जिससे खून बहने लगा जिससे उसकी मौत हो आक्रोशित ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार युवक की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया युवक जान बचाकर किसी तरह भीड मि नििक गया घटना की सूचना मिलते ही सनहौला थाना के ए एस आई सुशील कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। 


मोटरसाइकिल सहित शव को अपने कब्जे ले कर सनहौला थाना ले आया और पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दिया है घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें