12वीं में फेल विद्यार्थियों ने जैक के विरुद्ध किया प्रदर्शन, सुधार करने की मांग



हनवारा : मिल्लत कॉलेज परसा में एनएसयूआई के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में किया गया। बारहवीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र एवं छात्राओं ने JAC अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मिल्लत कॉलेज परसा से लगभग 267 छात्रों को फेल कर दिया गया है। 

पूरे झारखंड के सभी छात्रों का रिजल्ट को फिर से संसोधन किया जाय नही तो जैक में तालाबंदी किया जाएगा। मुन्ना राजा ने कहा छात्रों में आक्रोश है इस कोरोना महामारी बिना परीक्षा के इस प्रकार का परिणाम ये उचित नही है आखिर किस आधार पर परिणाम को घोषित किया गया। 

जैक के अध्यक्ष अरविंद सिंह का मनमानी नही चलने देगे छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ होने नही देगे चाहे कॉलेज से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेंगे। साथ ही मुन्ना राजा ने कहा ग्रमीण में बसे कॉलेजो को अनदेखा करने का काम जैक से हो रहा है। अगर संसोधन नही हुवा तो लगातार आंदोलन जोरो से करने के लिए तैयार है छात्र हित मे चाहे जो भी करना होगा हम तैयार है। 

एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में कॉलेज के सैकड़ों छात्रों में इज़हार शाहिद,अजहर,मिनहाज, आदिल,अमन ,शिवम,श्रीकांत, वसीम ,तब्बसुम आरा,तौसीफ, शाहनवाज, लालू यादव,निकहत, हीरा खातून,हसीब,विनीता कुमारी ,सुनील पंडित,रुपेश आदि मौजूद थे।

 - उजागर मीडिया टीम।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें