●जन्माष्टमी पर कृषि मंत्री पहुंचे विधायक प्रदीप के गाँव बोहरा,कहा जल्द मिलेगी गोड्डा को राइसमिल की सौगात
● अब APL परिवार को भी सब्सिडी पर मिलेगा दुधारू पशु
गोड्डा: मंगलवार को कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के द्वारा अपने पैतृक गांव बोहरा में कीर्तन मंडली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए | कार्यक्रम में विधायक प्रदीप ने कई कृष्ण भजन गाए और तबले पर भी अपना हाथ आजमाया।
कृतिन के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने बोहरा स्थित नव-निर्मित काली मंदिर के प्रागण में वृक्ष रोपण भी किया।
मंत्री बादल ने जन्माष्टमी के अवसर पर APL परिवारों के बिच मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 9 दुधारू गाय का वितरण की शुरुवात किया, इस योजना के तहत अब APL परिवारों को भी 50% सब्सिडी पर दुधारू गाय मिल पायेगी एवं शेड भी मिलेगा।
इसके साथ ही 3 किसानों के बिच डीप बोरिंग का चेक वितरण भी किया।मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा की गोड्डा में बहुत जल्द एक राइसमिल की सौगात मिलेगी
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें