मृतक के परिजनों से मिली महागामा विधायक, दिया हर संभव मदद करने का भरोसा

हनवारा: बुधवार को महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह दो गांव में अलग अलग तरह से हुई मौत के बाद मृतक के गांव पहुंचे और मृतक के परिवार से मिली।

मालूम हो कि महागामा प्रखंड के सिरसी गांव के एक परिवार के पांच लोगों की मौत उत्तरप्रदेश में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। जिस सड़क दुर्घटना में एक बच्ची अनम बाल बाल बच गई थी।वहीं घटना के पूर्व ही स्थानीय विधायक किसी जरूरी काम से निकल गए थे।
ज़िस कारण शोकाकुल परिवार से नहीं मिल सकी थी। हालांकि घटना की जानकारी के बाद उन्होंने उत्तरप्रदेश के जिला प्रशासन एवं गोड्डा जिला प्रशासन को शव को पैतृक गांव लाने की बात कही थी। 

जिसके बाद महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिली और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में बेटी अनम के साथ है जहां भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम मदद करने के लिए तैयार है। 

इसी दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह हनवारा थाना क्षेत्र के काला डुमरिया पहुंचे और जहाँ कुँए में डूबने से हुए दो लोगों की मौत के बाद मृतक के परिजनों से मिली।

 मृतक घर पहुंच उसके परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की व उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि असमय मौत होने का मुझे भी मलाल है तथा मैं आपके दुख में बराबर का भागीदारी हूं। मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करूंगी। तथा सरकारी सहायता राशि दिलाने की बात कही। 

जिसके बाद विधायक दीपिका पांडे सिंह ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निदान करने की बात कही।

 इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फिरोज अख्तर,अब्दुल मन्नान,मुन्ना राजा,धर्मेंद्र पासवान, इम्तियाज रिजवी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें