राशन कार्ड रशीद को लेकर आक्रोशित लाभुकों ने कार्यालय में घुसकर जमकर मचाया हंगामा,


●राशन कार्ड का प्राप्ति रसीद लेने हेतु उमड़ी भीड़ 

●प्राप्ति रसीद नही मिलने पर किया हंगामा

कहलगांव: कहलगांव अनुमंडल अन्तर्गत सन्हौला प्रखंड स्थित आर टी पी एस काउंटर पर सोमवार को राशन कार्ड हेतु जमा किया गया आवेदन का प्राप्ति रसीद लेने हेतु लाभुकों की पूरे दिन भीड़ लगी रही लाभुकों को प्राप्ति रसीद नही मिलने पर आक्रोशित लाभुक कार्यालय में घुसकर का जमकर हंगामा मचाया।

अंततः कर्मियों ने सभी को प्राप्ति रसीद खोजने के लिए लाभुकों को ही दे दिया काफी देर बाद लाभुकों द्वारा प्राप्ति रसीद की खोजबीन की गई अधिकांश सही लाभुकों का प्राप्ति रसीद नही मिला जिससे उसको निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

कई लाभुकों का कहना था कि कर्मियों द्वारा जरमिन लाभुकों का आवेदन जो कि सुबह से लाइन में खड़े होकर जमा किया है उसका एंट्री ही नही किया है जमा आवेदन को कचड़े में फेंक दिया और जो लाभुकों बिचौलियों के माध्यम से प्रति आवेदन का एंट्री के एवज में 100 रुपये से 300 रुपया तक कि वसूली  कर आवेदन को एंट्री किया है।

सोमवार को पूरे दिन प्रखंड परिसर में बिचौलियों और आम लाभुकों की भीड़ लगी रही,सूत्रों के अनुसार राशन कार्ड के आवेदन की एंट्री का निर्धारित तिथि 21 अगस्त तक ही था लेकिन कर्मियों द्वारा रविवार को भी राशि वसूल कर  आवेदन को एंट्री किया है जो कि प्रखंड परिसर में चर्चा बना हुआ था की रातो रात 300 आवेदन अधिकार के साइड पर एंट्री कैसे हुआ और किसने किया ऐसे में जनमिन लाभुकों का आवेदन एंट्री नही होने से लोगो में आक्रोश व्याप्त है।

 कुछ दिन पूर्व भाकपा के नेतृत्व में प्रखंड में वयाप्त भ्र्ष्टाचार के खिलाफ किसानों एवं कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया था लेकिन पदाधिकारी मानने को तैयार ही नहीं है राशन कार्ड की एंट्री के नाम पर पदाधिकारी के समक्ष खुलेआम वसूली हुई है लेकिन पदाधिकारी मूकदर्शक बनी हुई है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से  दुरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसिभ नही हुआ इस संबंध में अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया की इस तरह की मुझे जानकारी नहीं है इस तरह की बात होगी तो जांचोपरांत कार्यवाही होंगी।

                         -ब्यूरो रिपोर्ट- बालकृष्ण कुमार
                                                  (कहलगाँव)
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें