मुखिया ने किया दर्जनों लाभुकों के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण

हनवारा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशमहरा में मुखिया सह प्रधान कार्यकारी समिति मुन्ना रविदास द्वारा पंचायत सचिव संजय पंडित की उपस्थिति में दर्जनों लाभुकों के बीच ग्रीन राशनकार्ड का वितरण किया गया। 

इस दौरान मुखिया ने कहा की प्रखंड से ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराया गया था जिसका आज लाभुकों के बीच वितरण किया गया है।जिस कार्ड से गरीब परिवार को काफी राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार का यह एक अच्छी पहल है।

जिससे गरीब परिवार को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा।जिस गरीब परिवार को जनवितरण प्रणाली दुकान से सरकारी लाभ नहीं मिल रहा था।अब वह परिवार ग्रीन कार्ड पाकर जनवितरण प्रणाली दुकान से मिलने वाले अनाज,तेल सहित सरकारी लाभ ले सकेंगे।

 वहीं इस दौरान ग्रीन कार्ड पाकर सभी लाभुक खुश नजर आ रहे थे। लाभुकों का कहना था कि पहले कोई भी राशन कार्ड नहीं रहने के कारण हमलोगों को किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा था। 

ज़िस कारण कोरोना काल में हमलोगों को अनाज आदि की काफी परेशानी हो गई थी लेकिन अब ग्रीन कार्ड मिल गया है।यह कार्ड मिलने से हमलोगों को काफी राहत मिलेगी। कार्ड वितरण के दौरान शरीफ आलम,खुशतर,इमरान,आसिफ आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें