हनवारा : देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए सद्भावना दिवस के अवसर पर हनवारा थाना परिसर में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने शपथ दिलाई तथा प्रतिज्ञा करवाया।
उन्होंने सपथ दिलाते हुए कहा कि मैं जाति संप्रदाय क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बगैर सभी भारतवासियों के भावनात्मक एकता के लिए कार्य करूंगा।
पुनः में प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बगैर सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझा लूंगा। बताते चलें कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वहीं हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के साथ पदस्थापित सभी कर्मियों ने शपथ लिया और प्रतिज्ञा किया।इस दौरान थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें