हनवारा : महागामा अनुमण्डल अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शान्तिपूर्ण रहा। हनवारा के दर्जनों गांवों सहित मेला स्थल पर जगह - जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चूँकि जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मुहर्रम पर्व पर लगने वाले मेला अथवा जुलूस नहीं निकालने का आदेश जारी किया गया था और ना ही इस मौके पर ताजिया , जुलूस निकालने की इजाजत दी गई थी।
जिला प्रशासन का निर्देश मुस्लिम धर्मालंबियों ने बखूबी पालन किया । वहीं मुहर्रम पर्व को लेकर हनवारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए अंचलाधिकारी महागामा रंजन यादव एवं हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे । उन्होंने ने मुहर्रम पर्व पर लगने वाले मेला स्थल का निरीक्षण किया , जहाँ उपस्थित पुलिस बल एवं दंडाधिकारी से जानकारी ली।
मालूम हो कि मुहर्रम पर्व की दशमी तिथि को हर साल मेला का आयोजन किया जाता था और मुस्लिम धर्म के लोगों के द्वारा ताजिया के साथ जुलूस निकाला जाता था , जिस अवसर पर तरह तरह के करतब भी दिखाया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी में सब फिंका पड़ गया , कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष ना तो जुलूस न ताजिया निकाला गया ना ही क्षेत्रों में किसी तरह का मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान दंडाधिकारी मिहिर कुमार, एसआई राजेन्द्र कुमार महतो, अंजनी कुमार आदि पुलिस बल मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें