वहीं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र की 116 वीं जन्मदिवस पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन ऊर्जा नगर स्टेट बैडमिंटन क्लब में हुआ। जिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुल 42 टीमों ने भाग लिया।
जिसमें पुरुष ओपन में 36 टीम एवं पुरुष 40 वर्ष से अधिक के वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में से खिलाड़ी राज्य एवं अंतरराज्य के थे जो साहिबगंज,गोड्डा,पाकुड़ ,भागलपुर,मुंगेर,बरौनी,बेगूसराय एवं पूर्णिया से आए थे।
खेल के दोनों वर्ग में सेमीफाइनल मैच में ओपन वर्ग में भागलपुर एवं पाकुड़ तथा बरौनी एवं मुंगेर के बीच खेला गया। वहीं पाकुड़ और बरौनी ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में अपना जगह बनाई जिसके बाद दोनों के बीच फाइनल खेला गया।
जिसमें बरौनी की टीम ने 21-11 एवं 21-14 से जीत हासिल किया। वही 40 प्लस वर्ग में गोड्डा की टीम ने मुंगेर के टीम को कड़े मुकाबले में 21-15 ,19-21 एवं 23-21 से पराजित किया।
इस बैटमिंटन टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि महागामा लोकप्रिय विधायक दीपिका पांडेय सिंह, महाप्रबंधक डीके नायक, महागामा एसडीओ,महागामा एसडीपीओ के द्वारा संयुक्त रूप से 40 प्लस विजेता चंदन कुमार एवं रविंद्र कुमार एवं ओपन विजेता राहुल कुमार एवं रोहित कुमार को ट्रॉफी एवं 5 हजार रुपया नगद इनाम दीया गया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें