गोड्डा: सोमवार को विधायक प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट प्रखंड के ग्राम सियाल कटिया गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुँचे।विधायक ने फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया।
विधायक ने अपने भाषण में प्रत्येक वर्ष इन प्रकार के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले आयोजक मंडली की सराहना की साथ ही अगले वर्ष तक सियालकटिया मैदान में एक स्टेज बनाने की घोषणा की।
साथ ही युवाओं को खेल में आगे आने को लेकर उन्होंने संथाल परगना क्षेत्र में। फुटबॉल के क्रेज को देखते हुए इसे और बढ़ावा मिले इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है।
उन्होंने कहा कि राज्य में खेल नीति बन रही है इसमें संथाल परगना क्षेत्र में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने हेतु विशेष सुविधा दी जाय तो हमारे खिलाड़ी देश ही नही बल्कि विश्व स्तर पर तिरंगे का नाम रौशन करेंगे।
इस कार्यक्रम में अमरेंद्र अमर, बोलबम मंडल, अगिया मोड़ थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें