कहलगांव एनटीपीसी ललमटिया गझंडा गेट नंबर 09 के पास मंगलवार से ही एमजीआर रेलवे ट्रक को लाल झंडा लगाकर एनटीपीसी के द्वारा कर्मचारियों के द्वारा वेतन कटौती की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया है। मालूम हो कि दो दिन से चल रहे कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद एचआर मैनेजर अजय कुमार, एमजीआर इनचार्ज शुखेल अहमद, मनिष कुमार एनटीपीसी के जीएम पहुचें।
इस दौरान उन्होंने धरना-प्रदर्शन खत्म करने के लिए कर्मचारियों को कहा। लेकिन धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी मानने के लिए तैयार नहीं हो रहा थे। कर्मचारियों का कहना है कि मई जून जुलाई से वेतन काटकर हमलोगों के खाते में भेजा जा रहा है। इसलिए कटा गया वेतन का भुगतान किया जाय। साथ ही पहले की तरह वेतन देने का नियम लागू किया जाय।
कर्मचारियों का कहना था कि जब हम लोग अपना काम करते हैं तो हमलोगों का वेतन काटकर क्यों दिया जाता है साथ ही समय पर एनटीपीसी के एचआर द्वारा समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता है और जब नियम है कि जिसका जमीन एनटीपीसी के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया था तो कहा गया था कि अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दी जायेगी।लेकिन किसी के पिता जी के मरने से एक साल बीत गया लेकिन नौकरी अभी तक नहीं दिया गया।
कर्मचारियों का कहना था कि जब तक हमलोगों का माग पूरा नहीं होगा हमलोग रेलवे ट्रक से लाल झंडा नही हटाएंगे इसके बाद प्रदर्शन कर एनटीपीसी रेलवे कर्मचारियों का मांग पूरा करने का अश्वासन दिया इसके बाद कहलगांव एनटीपीसी ललमटिया रेलवे पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान दर्जनों रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया टीम, कहलगांव।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें