डिग्री सेम 2 का इंटरनल परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से हुआ शुरू

हनवारा : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन मिल्लत महाविद्यालय परसा में बुधवार को डिग्री सेम 2 का इंटरनल परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। 

प्रथम पाली के परीक्षा में सेम 2 के  कुल 463 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. तुषारकान्त ने कहा कि सेम 2 की परीक्षा दोनों पाली में लिया जा रहा है।

 यह परीक्षा 11 अगस्त से शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातवरण में शुरू हुआ है। इस दौरान हिंदी(कोर) में 81, भूगोल में 103, राजनीतिक शास्त्र में 61 गृह विज्ञान में 25, गणित में 01, इतिहास में 105, फ़ारसी में 01, सोशलॉजी में 17, अर्थशास्त्र में 18, साइकोलॉजी में 06, उर्दू में 21, अंग्रेजी में 23 एवं परशियन में 01 कुल 463 परीक्षार्थी शामिल थे। 

परीक्षा केंद्र महाविद्यालय में ही रहने पर ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की अनुपस्थित रहने की संख्या दर में काफी हद तक कमी आयी है।

 इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो संदीप कुमार, प्रो रियाज मकबूल, प्रो कपिल देव, प्रो सरफराज, जफीरुद्दीन, अब्दुल्लाह, नदीम एवं इफ्तेखार सहित आदि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें