- ग्रामीण महिलाओं में खुशी।
सनहौला : भाजपा ओबीसी के प्रखंड अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी दमन कुमार साहू उर्फ छोटू साह ने बुधवार को भुडिया महियामा पंचायत के गाधी मैदान महियामा के समीप अपने निजी कोष से एक समरसेबुल लगाया। दमन कुमार साहू ने कहा कि बरसात के दिनों में पीने का पानी के लिए काफ़ी किल्लत होती थी। शुद्ध पानी नहीं मिलता है जिससे गांव के लोग बिमार पड जाते थे।
सरकार की ओर से लगाया गया अधिकतर चापाकल खराब होकर बंद पड़े हैं। जिससे कि यहां के ग्रामीणों को पीने का पानी आलावा अन्य दैनिक उपयोगी कार्यों के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था इसलिए मैने अपना नीजी कोष से समरसेबुल लगा दिया है ताकि इस ग्रामीणों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके मानव की सेवा करने में हमें खुशी मिलती है।
- बालकृष्ण कुमार, ब्यूरो कहलगांव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें