एन एस एस के तत्त्वाधान में मिल्लत कॉलेज परसा का सप्तदिवसिय कार्यक्रम का हुआ समापन

हनवारा: मंगलवार को मिल्लत कॉलेज परसा के एन एस एस  के तत्त्वाधान में प्राथमिक विद्यालय भोजूचक में सप्तदिवसीय विशेष शिविर के अंतिम अर्थात सातवें दिन को "पर्यावरण स्वच्छता दिवस" के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में "पर्यावरण बचाओ भविष्य बचाओ" विषय के उपविषय के रूप में पर्यावरण के समच्छ व्याप्त चुनौतियों अर्थात ओज़ोन स्तर में होने वाले छेद, ग्रीनहाउस प्रभाव,अम्ल वर्षा के विषय में भी जानकारी दी गयी।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ तुषार कांत ने की एवं मंचसंचालन एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अशरफ करीम ने की। वहीं नगरीकरण, औद्योगीकरण एवं आधुनिकीकरण की होड़ ने पर्यावरण को अत्यधिक छति पहुंचाई है जिसे रोकने के लिए हम सबको मिल बैठकर सोचना होगा तभी जाकर सततपोषणीय विकास संभव है।

पर्यावरण के प्रदूषण को रोकने के लिए हमें स्वच्छता को अपनाना होगा।उसके लिए आसपास के वातावरण को नियमित रूप से साफ सुथरा करते रहने के साथ साथ प्लास्टिक के पदार्थों का त्याग, शौचालय का उपयोग, कीटनाशकों का कम से कम उपयोग, जैविक खेती की ओर प्रयास इत्यादि उपायों को अपनाना होगा तभी जाकर हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो पायेगा।

कार्यक्रम के अंत में एन एस एस स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं ने वातावरण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर आसपास के वातावरण को साफ किया तथा यह प्रण लेते हुए जागरूकता नारा लगाया कि हम जीवन के हरेक छेत्र में स्वच्छता को अपनाएंगे।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ तुषार कांत के साथ साथ प्रो अशरफ करीम, प्रो संदीप कुमार, प्रो कपिलदेव, प्रो मुजाहिद, प्रो खालिद,मु अब्दुल्लाह,भोजूचक के मुखिया साहब, मो शाहनवाज,एन एस एस स्वयंसेवक तथा गांव के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें