11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,सड़क जाम



बसंतराय : थाना क्षेत्र के कपेटा गांव निवासी श्यामलाल यादव 61 वर्ष की मौत 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से हो गई। घटना सोमवार 12 बजे की बताई जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर 4 बजे गोड्डा बसंतराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण मुवावजे की मांग को लेकर अड़े हुए है। 

घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी मुंशीराम थाना प्रभारी रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही।लेकिन मृतक के परिजन बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्याम लाल यादव घटना स्थल पर घास काट रहे थे।

 इसी दौरान जमीन से महज 4 फीट की दूरी पर लटक रहे 11 हजार तार के संपर्क में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। परिजनों ने बताया की महज छह महीने के अंदर घटना स्थल पर एक दुधारू मवेशी की मौत वही सुरेश यादव और मोहम्मद यासीन नामक व्यक्ति तार के संपर्क में आने से घायल हो गए थे जिसमे मुहम्मद यासीन अभी भी इलाजरत है।

बताते चले की बिजली विभाग के उदासीन रवैया से पूरे प्रखंड क्षेत्र में आए दिन घटना घटित हो रही है। बीते मां थाना क्षेत्र के बसंतपुर में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत करंट लगने से हो गई थी वही जमुनी कोला में भी एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हो गई थी। बिजली विभाग के द्वारा किसी भी मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें