●केंद्र की भाजपा सरकार अडानी/अंबानी हितैषी सरकार है:- प्रदीप यादव
गोड्डा: काले कृषि कानून, बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में लगातार वृद्धि और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान संगठनों एवं सभी विपक्षी दलों के भारत बंद के आह्वान पर गोड्डा में कारगिल चौक पर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सड़क को जाम कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया ।
इस व्यापक बन के आंदोलन में पोड़ैयाहाट कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार आम गरीब गुरबा की नहीं बल्कि अंबानी और अडानी जैसे कॉरपोरेट की सरकार है।
कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए है यह तीनों काला कानून को पास किया गया है। मंडी व एमएसपी को हटा कर यह सरकार किसानों के अनाज को कौड़ी के भाव मे कॉरपोरेटों के हाथों खरीदवाने चाहती है।
इस पूरे बंद कार्यक्रम में गोड्डा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, विधायक इरफान अंसारी, पूर्व विधायक संजय यादव, धनजंय यादव, विकास सिंह एवं महागठबंधन के तमाम नेतागण व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें