सिलहन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुभाष चन्द्र भगत का आमजनों के लिए एक संदेश.....पढ़े पूरी रिपोर्ट

  

पांच साल पहले पंचायत की जनता ने मुझे जो ऐतिहासिक जनमत दिया था, मेरा ये लेख सिलहन खजुरिया की जनता के नाम...

मैं आपके लिए काम करता रहूंगा..

पिछले पांच वर्षों में मैंने समय का पल-पल, शरीर का कण-कण पंचायत के श्रवांगिन विकास के लिए समर्पित किया है.. मेरेे पंचायत वासी जब भी मेरा मूल्यांकन करें, मुझे इस तराजू पर बेझीझक कसते रहियेगा की कोई कमी रह गई हो य़ा कुछ काम छूट गया हो, या मेरे व्यव्हार में कोई कमी रह गई हो तो सवाल करते रहियेगा। ताकि ये सिलहन खजुरिया का बढ़ता हुआ कारवां कभी रुकने न पाए।  मैं सार्वजनिक तौर पर जो बातें कहता हूं, उसे जीने का प्रयास करना कभी नहीं छोड्रूगा |

काम करते-करते ग़लती हुई होगी लेकिन बद-इरादे या बद-नीयत से कोई काम नही किया है. मुझे ये कहते हुए खुशी होती है कि मुझे जो एतिहासिक जनमत सिलहन खजुरिया की जनता ने दिया था उस प्रकार पिछले 5 साल मे मैनें काम करके आपको दिखाया है। 
आपके द्वारा दिये गए प्यार, सम्मान व लगाये गए हर नारे के सामने मैं नतमशत्क हूँ। अगर आप पुनः सेवा का मौका देते हैं तो आने वाले वर्ष में विकास के इस मुहिम को नए आयम पर पहुचाने के लिए अौर भी ऊर्जा अौर मनोबल से काम करने के लिए संकल्पब्ध हूँ |

आपका, सुभाष चन्द्र भगत
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें