जिप सदस्य पद के भावी उम्मीदवार रामानंद कुमार उर्फ सुजीत ने चलाया जनसंपर्क अभियान


     कहलगांव /ब्यूरो रिपोर्ट
         बालकृष्ण कुमार 

सनहौला प्रखंड के पूर्वी क्रमांक संख्या 31 से जिला परिषद सदस्य के भावी उम्मीदवार रामानंद कुमार कुमार उर्फ सुजीत अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रात दिन  लगातार ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

 अभी से ही बोडा,पाठकडीह, छटपटिया, अमडंडा, मदारगंज, सनोखर पंचायत में लगातार दस दिनों से जनसंपर्क चलाकर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

 विदित हो कि जिला परिषद पद के सुयोग्य एवं शिक्षित पोस्ट ग्रेजुएट व कर्मठशील उम्मीदवार है साथ ही पूर्व सनहौला प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी के बड़े सुपुत्र है रामानंद कुमार उर्फ सुजीत ने बताया कि हमें जनता की सेवा करने में काफ़ी अच्छा लगता है,मै हमेशा समाजिक कार्य में रूचि रखता हूं। 

कोरोना काल में भी अपनी जान की बाजी लगकर भुखे एवं निःसहाय व्यक्ति को भोजन की व्यवस्था करबाया एवं प्रत्येक वर्ष ठंडी के मौसम में गांव गांव जाकर गरीब असहाय परिवार के बीच कंबल वितरण किया हमें इस बार खास समुदाय के बीच काफी तरजीह हमें दी जा रही है और मैं अभी नौजवान युवा और पढा लिखा व्यक्ति हूं जनता की सेवा करना चाहता हूं। इस दौरान चुनाव प्रचार के दौरान वह दर्जनों समर्थक के साथ चल रहे थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें