पीएम के जन्मदिवस को इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाया

गोड्डा: गोड्डा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा मूल्सर्ह टैंक से कारगील चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाया गया।

 कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा, एवं भाकपा माले जिला मंत्री कामरेड रामदास साह ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने और 2 करोड़ रोजगार हर साल देने के वायदे के साथ प्रधनमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने देश को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया है। 

उनके जन्मदिन को देश का छात्र-युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। मोदी जी को जन्मदिन पर शायद इस से बेहतर उपहार नहीं हो सकता हैं।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों मोदी सरकार द्वारा रेल, रोड, बिजली, टेलीकॉम से लेकर गैस, तेल, स्टेडियम समेत कुल 13 सरकारी संस्थानों को ऐसेट मॉनिटाइजेशन के नाम पर 6 लाख करोड़ में बेचे जाने की घोषणा की गई है। 

जब देश में सरकारी संस्थान बचेंगे ही नहीं तो सरकारी नौकरी और नौकरियों में आरक्षण की बात तो भूल ही जाइए। ऊपर से जरूरी वस्तुओं के मूल्य में जो बेतहाशा वृद्धि होगी वो अलग। यह सब आरक्षण को खत्म करने का एक साजिश मात्र है जिससे कि जो पिछड़े समुदाय के लोगों का नौकरियों में रेपर्सेंटेशन है वो खत्म हो जाए। 
मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा के साथ सत्ता में आई थी जिसके मुताबिक 7 साल में 14 करोड़ युवाओं को रोजगार देने थे। लेकिन हम देखते हैं कि कोरोना और लॉकडाउन की आड़ में 14 करोड़ रोजगार छीन लिया गया। 

 साथ ही राज्य व देश के युवाओं को सम्बोधित करते हुए नौजवानों से आह्वान किया कि आइये मिल कर इस देश के बेचू मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष करें। जहां भी संभव हो धरना/प्रदर्शन के माध्यम से सम्मानजनक रोजगार तथा सामाजिक न्याय के साथ रोजगार की गारंटी के लिए आवाज़ उठाएं।

इस मशाल जुलूस में छात्र-युवाओं द्वारा निम्नलिखित नारे लगाए जा रहे थे:-

● प्रधानमंत्री मोदी रोजगार दो या इस्तीफ़ा दो !
● रोजगार के अवसरों को नीलाम करना बंद करो
● देश की संपदा बेचने का फैसला वापस लो
● सभी बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दो !
● आजाद भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी लाने वाला प्रधानमंत्री गद्दी छोड़ो !
● नौकरियों के सभी रिक्त पदों को अविलंब भरो !

मशाल जुलूस में मुख्य रूप से . प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा,सुमेश्वर दास, गणेश यादव,सुरज कुमार, पंकज मोहली, मिथिलेश मोहली, अरुण मोहली, मुन्नी देवी,प्रेमा देवी,शारदा देवी, जूली देवी, बबीता देवी,उगीया देवी आदि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।


Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें