पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में नामांकन प्रकिया शुरू

 



  • सुरक्षा का दृष्टिकोण से प्रखंड परिसर में पुख्ता इंतजाम
  •  सरकार द्वारा जारी किये गए कोविड गाइडलाइन की प्रत्याशियों ने उडायी धज्जियाँ 

कहलगांव अनुमंडल के सनहौला प्रखंड में गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है । 22 तारीख तक नामांकन प्रकिया होगा । इसको लेकर सन्हौला प्रखण्ड परिसर में तीन थाना पुलिस अमडंडा, सनोखर, सनहौला थाना की पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की तैनाती में लगाया गया है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं । 


हेल्प डेक्स बनाया गया है । नामांकन के पहले दिन सनहौला पंचायत के वर्तमान मुखिया झरना देवी, आमडीहा पंचायत के वर्तमान मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, पोठिया पंचायत के वर्तमान मुखिया कुंज बिहारी चौधरी , सहित भावी मुखिया प्रत्याशी ,पंचायत समिति सदस्य, सरपंच  वाार्ड सदस्य पंच पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया पंचायत समिति सदस्य के महिला उम्मीदवार 4 पुरुष उम्मीदवार 12 कुल 15 पंचायत प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया मुखिया प्रत्याशी महिला  उम्मीदवार 11 पुरूष उम्मीदवार 13 कुल 24  प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया वही सरपंच पद के 9 महिला उम्मीदवार पुरुष 8 उम्मीदवार कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया  वार्ड सदस्य महिला 78 पुरुष 58  कुल 136  वहीं ग्राम कचहरी पंप के लिए महिला 27 पुरूष 18 यानी कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 




वर्तमान मुखिया जहां आपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो वही भावी मुखिया प्रत्याशी पंचायत समिति प्रत्याशी भी उन्हें टक्कर देने के लिए आपने समर्थक के साथ नामांकन दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी अपने अपने जीत का दावे किऐ । वर्तमान मुखिया जहां अपने पंचायत में किये गये विकास कार्यों को लेकर जनता को अपने पक्ष में मतदान की बात कही तो वही भावी प्रत्याशी ने पंचायत कार्य  में हुई लापरवाही और मुखिया के खामियों को गिनाते हुए अपनी जीत के दावे किए । 



बता दें कि प्रखंड में 16 से लेकर 22 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।  22-25 तक स्कूटनी होगी और 25 को नाम वापसी के बाद सिंबॉल का वितरण किया जाएगा ,लेकिन अभी से ही प्रत्याशी जनता के बीच जा जाकर विकास का वादा कर रहे हैं। नामांकन दााखिल कराने आये प्रत्याशिया एवं उनके समर्थक के द्वारा चेहरे पर मास्क के साथ साथ शारीरिक दूरी का पालन बिल्कुल नहीं किया गया सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन प्रत्याशियों एवं समर्थकों ने उडायी धज्जियाँ यहां तक कि ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी एवं हेल्प डेस्क पर प्रखंड विकास सनहौला पदाधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारियों ने भी चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था। 



प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी को कोई दिक्कत नहीं हो उसके लिए हेल्प डेस्क लगा दिया गया है ताकि वहां से जानकारी प्राप्त कर सके वही सुरक्षा की दृष्टि कोण से तीन थाने की पुलिस बलों के साथ दरोगा ए एस आई रैके की पुलिस बलों की तैनाती की गई हलांकि यहां महिला पुलिस की तैनाती नहीं होने से महिला प्रत्याशी को दिक्कत भीड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है था इस दौरान  अमडंडा थाना प्रभारी बबलू कुमार, सनोखर थाना के ए एस आई विरेन्द्र कुमार, सनहौला थाना के ए एस सुरेंद्र पंडित अपने अपने पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे।


- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें