चापानल उगल रही हैं दूषित पानी, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी


हनवारा : जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामकोल में 14 वें वित्त आयोग की राशि से निर्मित सोलर जलमीनार सहित चापानल इन दिनों खराब पड़ी हुई है। और एक चापानल सही भी है तो वह 3 फिट गंदा पानी के अंदर है और वह चापानल दूषित पानी उगल रही हैं। 

जिस कारण ग्रामीण पानी का उपयोग नहीं कर रहे हैं और एक किमी दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहीं पंचायत के कई गांव में खराब जलमीनार एवं चापानल लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है।जिस कारण लोगों को पानी पीने सहित अन्य उपयोग में लाए जाने वाले पानी की किल्लत हो गई हैं। इस टोला के कई स्थानों पर लगी जलमीनार एवं चापानल बीते कई माह से खराब है।लेकिन इसकी सुध लेना आजतक किसी ने नहीं समझा है।

 ग्रामीण बताते हैं कि इस टोला में यही एक मात्र चापानल है जिसका पानी हमलोग उपयोग करते हैं और सोलर जलमीनार है तो समझिए यह कोई काम का नहीं है, सोलर जलमीनार तो लगाने के एक माह बाद ही खराब हो गया है।जिस कारण हमलोग एक किमी दूर से पानी लाने जाना पड़ता है।
इसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 गांव के सरफराज, नसीमा खातून, अफसाना खातून ,यासमीन खातून, मुन्नी खातून,शहनाज बेगम, महफूज,इनाम,शादीक,समेत कई लोगों ने बताया कि पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 14 वें वित्त आयोग की राशि से गत वर्ष ही वेंडर के माध्यम से जलमीनार लगवाई गई थी।


लेकिन वह भी खराब पड़ा हुआ है साथ ही इस टोला में चापानल भी दूषित पानी उगल रहा है। पंचायत प्रशासन या संबंधित विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी का एकमात्र साधन उक्त सोलर जलमीनार एवं चापानल ही है। 

इसके खराब हो जाने से पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है जबकि दर्जनों घरों के लोग पानी ले जाते थे लेकिन जल मीनार के साथ साथ चापानल खराब होने से लोगों को भारी फजीहत हो रही है।लोग अपने काम का सहारा बगल के तालाब को बना लिये हैं। 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल मीनार लगाने में घोर अनियमितता बरती गई है। अनियमितता का आलम यह है कि निर्माण के साथ ही पाइप में लीकेज होना,नल में खराबी आ जाना और सोलर प्लेट का काम करना बंद कर देना आदि समस्याएं उत्पन्न हो गई है। जलमीनार के फाउंडेशन में भी मानकों की अनदेखी की गई है। निर्माण के दौरान भी ग्रामीणों ने इसपर सवाल उठाया था।वहीं जलमीनार के बगल में शोकपिट का निर्माण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया और पंचायत सचिव से कई बार इसकी शिकायत की गई है।

बताया कि अधिक मुनाफा अर्जित करने के उद्देश्य से जलमीनार की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया है। पंचायत के अन्य गांवों में बनी जलमीनारों की भी समस्या ऐसी ही है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से मरोमत्ती की मांग की है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें