●पंचायत में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
●पंचायत में भ्रष्टाचार मिटाना पहली प्राथमिकता
ब्यूरो रिपोर्ट-
भागलपुर: बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल फूँकते ही चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं।पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दिया है।सभी प्रत्याशी चुनाव की पूरी तैयारी में जुट गई हैं।
जैसे ही पंचायत चुनाव की घोषणा हुई वर्तमान प्रत्याशी और भावी प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। मालूम हो कि सनहौला प्रखंड क्षेत्र में 16 सितंबर से 22 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी और 8 अक्टूबर को चुनाव होकर संपन्न हो जायेगा और 10 अक्टूबर को परिणाम घोषित हो जायेगा।
इसी के मद्देनजर गुरुवार को सनहौला पंचायत के पूर्वी क्षेत्र के भावी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुबोध कुमार रमन ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव टोले-मुहहल्ले का भ्रमण किया। उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।
सुबोध कुमार रमन ने कहा कि मेरी पत्नी संगीता देवी इस बार सनहौला पंचायत के पूर्वी क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य से चुनाव लड़ रही है।और एक बार जनता जनार्दन हमें सेवा करने का मौका दे, हम जनता से वादा करते हैं कि पंचायत में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पंचायत में भ्रष्टाचार मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी,ताकि पंचायत के विकास के लिए आनेवाली राशि शत प्रतिशत धरातल पर उतरे।
वहीं जनसंपर्क में सनहौला पंचायत के पवन कुमार,मनोज साह,रामदेव यादव,मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद फखरूदीन, फारुख आलम,अनिल दास,बिजय ठाकुर,छटटू पासवान,दीपक कुमार आदि दर्जनों समर्थक साथ साथ चल रहे थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें