हनवारा: मंगलवार को शहीद ए आजम वीर भगत सिंह के जयंती के अवसर पर महागामा केंचुआ चौक स्थित प्रतिमा पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिन्हाजुल हक ने कहा सबसे कम उम्र में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते रहे और हँसते हँसते फाँसी पर चढ़ गए
लेकिन अंग्रेजो के सामने कभी घुटना नही टेका,उन्होंने कहा था "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है देखना है जोर कितना बजुवे कातिल में है" एन एस यू आई जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा
मैं गर्व करता हूँ इस देश का निवासी हूं जिस देश मे वीर भगत सिंह जैसे महान क्रंतिकारी है युवाओं को जागरूक होकर देश हित के लिए काम करें। साथ ही भगतसिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया
वीर शहिद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इम्तियाज रिजवी,बिपिन बिहारी,जितेंद्र यादव,नूरनबी, आदिल ,इमरान, नदीम ,सैफ,असलम परवेज़ ,नावेद,राहुल ,सोनू,मनीष आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें