महागामा : महागामा प्रखंड अंतर्गत कुशमहरा पंचायत के कुशमहरा गांव में बुधवार को करीब 10 बजे मोसमात हसीना खातून का झोपड़ी नुमा मिट्टी-फुस का घर अचानक गिर कर ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मोसमात हसीना खातून (70) ने बताया कि मेरा करीब 15 साल से झोपड़ी नुमा मिट्टी,व फुस का घर है। जिसमें हम पूरे 9 परिवार के साथ जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं। हमलोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार बोलें है लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी अभीतक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है।
पंचायत के जनप्रतिनिधियों को बोलने पर सिर्फ टाल मटोल करते हैं। वहीं बुधवार को जब हमलोग खेत में काम के लिए गए हुए थे और अचानक घर गया।हालांकि गनीमत रही कोई बड़ी घटना नहीं घटी। उसने कहा कि ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि एक बड़ी हादसा होने से टल गया।
इधर, घर गिरने की सूचना पाकर पश्चिमी भावी जिला पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि मु० मिनसार आलम पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने बताया कि मोसमात हसीना काफी गरीब हैं। जो पूरे परिवार के साथ इसी झोपड़ी में रह रहे थे घर गिर जाने से उनके समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई।
उन्होंने इंदिरा आवास और सहायता राशि मुहैया कराने की मांग महागामा विधायक दीपिका पांडे से की है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।जल्द ही पीड़ित परिवार का मदद किया जाएगा

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें