- पंचायत में मुख्य समस्या को विजय होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर करेगा दूर
कहलगांव : भागलपुर के सनहौला प्रखंड में 16 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन अभी से ही वर्तमान प्रतिनिधि से लेकर भावी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं । सुबह से लेकर शाम तक प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं । इसी दौरान प्रत्याशी को जनता की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है । वर्तमान प्रतिनिधि के खिलाफ भावी प्रत्याशी को सुना रहे हैं। भावी प्रत्याशी जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और प्राथमिकता पर लेते हुए उसे दूर करने का वादा भी कर रहे हैं ।
इस बार पहली बार सनहौला प्रखंड के प्रमुख सुषमा देवी के पुत्र रामानंद कुमार उर्फ सुजीत सुजीत जिला परिषद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं। रामानंद कुमार उर्फ सुजीत सनहौला प्रखंड पूर्वी क्षेत्र के 31 के लिए प्रत्याशी हैं। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी सुजीत अपने क्षेत्र में आने वाले सभी नौ पंचायत का दौरा कर रहे हैं और घर-घर जाकर वादों की झड़ी भी लगा रहे हैं ।
जनसंपर्क अभियान के दौरान उजागर मीडिया संवाददाता से बातचीत में जिला परिषद प्रत्याशी रामानंद कुमार उर्फ सुजीत ने बताया कि तैलोधा पंचायत के लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं तो उन्हें काफी समस्याओं को सुनना पड़ रहा है । जनता यहां काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि वर्तमान में जो प्रतिनिधि हैं उन्होंने कुछ काम नहीं किया । कहा कि जिस सड़क पर अभी हम खड़े हैं उसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत के लोग किस हालात से गुजर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि पंचायत में किस तरह से काम हुआ है ,आपको पंचायत में घूमने से पता चल जाएगा । उन्होंने कहा कि यहां लोग त्रस्त हैं । हर गली मोहल्ले में समस्या है । लोग मुझे समस्या बता रहे हैं । हम उनकी समस्या को भी कर रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर हम उसे दूर करेंगे । उन्होंने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी गली-गली सड़क का निर्माण करना और घर-घर को पेयजल आपूर्ति करना । उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड जैसी समस्या भी उन्होंने बताया है उसे भी दूर करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में धान और गेहूं की फसल मुख्य है । यहां सिंचाई की समस्या भी है । सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए बांध का निर्माण कराएंगे । बांध पर जगह-जगह छिटका का निर्माण कराएंगे । जिससे कि बिना पानी के फसल नहीं मरे । उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई करने में अभी काफी पैसा ख़र्च करना पड़ता है , जिसका बचत भी होगा जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ छोटू कुमार, मनटु यादव, रामाकंत यादव, आदि दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें