कुएं में डूबने से 10 वर्षीय मासूम की गई जान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल



हनवारा : शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के खेरैया गांव में कुएं में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। मृतक खेरैया गांव निवासी मु सुल्तान के 10 वर्षीय पुत्र मु शहनवाज आलम है। सूचना पाकर घटनास्थल पर हनवारा थाना पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा तैयार किया। 

परिजनों द्वारा लिखित रूप से शव का पोस्टमार्टम नही कराने की बात कही।  मिली जानकारी के अनुसार हनवारा थाना क्षेत्र के खेरैया गांव निवासी मु सुल्तान के 10 वर्षीय पुत्र मु शहनवाज आलम अपने मित्र के साथ गांव में ही कुएं के बगल में खेल रहे थे। 

खेल ही खेल में शहनवाज अचानक कुएं में गिर गया। उनके साथ खेल रहे बच्चों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया। हो हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटे। किसी तरह जुगाड़ लगाकर बच्चे को बाहर निकाला तब तक शहनवाज दम तोड़ चुके थे। वहीं ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की सूचना हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा को दिया। 

सूचना मिलते ही हनवारा थाना पुलिस आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार किया। परिजनों ने छोटे बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इधर घर के चिराग की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन दहाड़ मार मार कर रो रहे थे। 

वहीं इस सम्बंध में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि खेरैया गांव में एक बालक का कुएं में डूबने से मौत हुई है। घटनास्थल पर हमारे पुलिस बल भी गए हुए थे। लेकिन परिजनों ने अपनी स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नही कराने की बात कही। साथ ही यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें