पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय तीसरे दिन वर्तमान प्रमुख और मुखिया ने पर्चा दाखिल किया

  



  • हजारों की संख्या में जुलूस में लोग हुए शामिल 
  • वार्ड सदस्य ने किया शक्ति प्रदर्शन। 


सनहौला : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन वर्तमान सनहौला प्रमुख सुषमा देवी पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सिलहन खजुरिया पंचायत से पर्चा दाखिल किया । सुषमा देवी दोपहर करीब 1 बजे हजारों समर्थक के साथ प्रखंड कार्यालय । उनके साथ उनके पुत्र भावी जिला परिषद प्रत्याशी रामानंद कुमार उर्फ सुजीत भी थे । 


नामांकन दाखिल करने के लिए प्रमुख सुषमा देवी भारी भीड़ के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे । जुलूस सिलहन खजुरिया पंचायत स्थित साहुपाडा अपने आवास से 10 बजे निकला । विभिन्न चौक चौराहे गली मोहल्ले से हो कर प्रखंड कार्यालय 3 घंटे बाद पहुंचे । समर्थक काफी उत्साहित थे प्रखंड कार्यालय के बाहर सुरक्षाबलों ने सभी समर्थक को रोक लिया और प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रत्याशी सुषमा देवी और प्रस्तावक के अलावा एक गवाह को ही केवल प्रवेश करने दिया  इस दौरान कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय के बाहर जमे रहे और अपने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते रहे और अबीर गुलाल उड़ा कर खुशियां मना रहे थे । 


नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में निवर्तमान  प्रमुख सुषमा देवी ने कहा कि इस बार भी उन्हें जनता का अपार समर्थन मिलेगी।  उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मेरे साथ हजारों लोग नामांकन में शामिल होने के लिए आए हैं‌। उन्होंने बताया कि  विकास का रोड मैप अपने सभी अट्ठारह पंचायत में प्रमुख रहने के दौरान जो विकास किया है वह एक अन्य प्रखंड के लिए उदाहरण है । 



उन्होंने कहा कि बहुत सारे काम अभी भी बचे हुए हैं । इसलिए मैं अपने के मतदाता से हाथ जोड़ कर अपील करती हूं की अपना किमती वोट दें, जिससे कि पंचायत में रुके हुए काम को कर सकें ।  जिसके बाद फिर से प्रमुख बन के प्रखंड के सभी अट्ठारह पंचायत में विकास कार्य कर सकें । 


वही प्रखंड के तैलौधा पंचायत के लिए निवर्तमान मुखिया शिव कुमार साह ने नामांकन भरा । वे नामांकन भरने दोपहर बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचे । उनके साथ भी हजारों की संख्या में लोग जुलूस के में शामिल हुए थे । मुखिया ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो गए कहा कि  5 साल के कार्यकाल में सरकार द्वारा भेजे गए सभी राशि का शत-प्रतिशत  उपयोग करते हुए विकास किया है । उन्होंने कहा कि फीर भी कई ऐसे वार्ड और गांव छूट गए हैं । 



जहां पर कोई काम नहीं कर सका हैं । उन्होंने कहा वैसे काम को इस बार निर्वाचित होने पर प्राथमिकता पर लेंगे उसे पूरा करेंगे । उन्होंने कहा कि 2 साल तक कोरोना ने काम को बाधित किया । इसीलिए जनता से मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं कि जो काम कोरोना की वजह से नहीं हो सका उसे मैं इस बार निर्वाचित होने के बाद जरूर करूंगा । उन्होंने पंचायत की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपना बहुमूल्य वोट देकर हमें विजय बनाएं । वही फाजिलपुर सकरामा पंचायत के सुखसेना गांव के वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य उमेरा खातून ने पर्चा दाखिल किया । 


पहली बार प्रखंड कार्यालय में वार्ड के नामांकन में सैकड़ों से अधिक भीड़ दिखाई पड़ा । बता दें कि उमेरा खातून फाजिलपुर सकरामा पंचायत में वार्ड सदस्य रहते हुए अपने वार्ड में सबसे अच्छा काम की है। इस काम की वजह से वार्ड के क्या बूढ़े ,क्या बच्चे ,क्या जवान सभी लोग नामांकन में शामिल होने के लिए पूरे उत्साह के साथ आए थे । नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी उमेरा खातून ने कहां के अब भी हमारे वार्ड में कई काम बच गए हैं जिसे पूरा करना है लोगों का बहुत समर्थन पहले मिला है इस बार भी मिलेगा  ताकि मैं अपने जीत के प्रति आश्वस्त हूं । इस बार भी अपने वार्ड से जीत कर जाऊंगी।


- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें