कहलगांव : पंचायत चुनाव को लेकर सनहौला प्रखंड कार्यालय में नामांकन के लिए प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत हजारों समर्थक के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे । सुभाष चंद्र भगत सिलहन खजुरिया पंचायत से 10 साल से मुखिया पद पर है । वे करीब दोपहर 1 बजे नामांकन करने सनहौला प्रखंड कार्यालय पहुंचे ।
सुभाष चंद्र भगत नामांकन के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन किया । मुखिया ने अपने काफिले के साथ जुलूस लेकर पहुंचे थे। इसमें बताया जा रहा है कि इसमें करीब 2000 लोग शामिल थे । कार्यालय के बाहर समर्थक जमकर नारेबाजी करते और अबीर गुलाल उड़ाते रहे । 2 घंटे के बाद नामांकन दाखिल कर वापस बाहर निकलने पर मुखिया सुभाष चंद्र भगत के समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जमकर अबीर गुलाल उड़ाए ।
बताया जा रहा है मुखिया अपने पंचायत स्थित आवास से पूरे लाव लश्कर के साथ 30 किलोमीटर यात्रा का प्रखंड कार्यालय पहुंचे । नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में मुखिया प्रत्याशी सुभाष चंद्र भगत ने कहा कि उन्होंने अपने पंचायत में जो विकास कार्य किया है, उसे जनता खुश हैं ,यही वजह है कि आज उनके नामांकन में बिना बुलाए हजारों भीड़ लोग शामिल हुए हैं । उन्होंने कहा कि इस बार भी वह रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे और जो पंचायत में बचें कार्य हैं उन्हें पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण 2 साल तक पंचायत में विकास कार्य बाधित रहा। जिससे पंचायत में कई ऐसे कार्य अधूरे छूट गए हैं , रुके हुए काम शुरू होने से पहले ही । पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई इस वजह से आचार संहिता लागू हो गया और वह काम छूट गए। उन्होंने कहा कि ऐसे काम को प्राथमिकता पर लेते हुए चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले करेंगे ।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें