महात्मा गांधी एक युगपुरुष थे जिनके विचार चिरकाल तक चरितार्थ रहेंगे:- डॉ तुषार कांत

 ब्यूरो रिपोर्ट:- जावेद अख्तर

हनवारा: शुक्रवार को मिल्लत कॉलेज परसा में 152वीं गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर महाविद्यालय के एन एस एस के तत्त्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ तुषार कांत ने की एवं मंचसंचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अशरफ करीम ने की।

प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि गांधी के विचारों की आज के समय में प्रासंगिकता के ऊपर व्याख्यान दिया एवं बताया कि महात्मा गांधी एक युगपुरुष थे जिनके विचार चिरकाल तक चरितार्थ रहेंगे।उन्होंने न केवल भारत को आजादी दिलाई बल्कि यहां के जनमानस में स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता जैसे गुणों के विकास हेतु चेतना उत्पन्न किया।

उनके शिक्षा संबंधी विचार एवं साधन और साध्य के मध्य संबंध आज के युग में भी प्रासंगिक हैं।इन्हीं गुणों के कारण उन्हें 'राष्ट्रपिता' की संज्ञा दी गयी। प्रो संदीप एवं अन्य शिक्षकों ने भी गांधीजी के अहिंसा, सत्य और आग्रह संबंधी विचारों के ऊपर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात विद्यार्थियों के मध्य चित्रांकन, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में नितेश साह बी ए सेम 2 ने प्रथम स्थान तथा चित्रांकन प्रतियोगिता में सुनील शर्मा बी ए सेम 2 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बाकी छात्रों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तथा आगे और बेहतर करने का संकल्प किया।प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों का व्यक्तित्व निर्माण और सर्वांगीण विकास होता है।

कार्यक्रम में प्रो अशरफ करीम, प्रो संदीप कुमार, डॉ ब्रह्मनाथ, प्रो खालिद, प्रो सरफ़राज़, अब्दुल्लाह, नदीम,इफ्तेखार आदि के साथ-साथ अनेक छात्र/छात्राएं एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें