सनहौला में टीवीएस बाइक का न्यू मॉडल टीवीएस राइडर का अनावरण कॉग्रेस नेता शुभांनद मुकेश ने किया



भागलपुर : सनहौला  घोघा- सनहौला रोड प्रखंड मुख्यालय के समीप एस एस टीवीएस शोरूम में टीवीएस बाइक का न्यू मॉडल टीवीएस राइडर का अनावरण कांग्रेस नेता शुभानंद मुकेश ने किया । टीवीएस राइडर टीवीएस का लेटेस्ट न्यू मॉडल है । इस गाड़ी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अच्छे अच्छे फीचर्स हैं। जिससे गाड़ी चोरी होने का खतरा कम है । गाड़ी का लुक काफी आकर्षक है। और लेटेस्ट में नंबर वन माना जा रहा है । सनहौला के टीवीएस शोरूम में गाड़ी अब तक है छःएडवांस बुकिंग हो गई है । 


यह गाड़ी 125 सीसी का है । गाड़ी का रोड पकड़ भी बेहतरीन है । जिस कारण दुर्घटना होने का भी खतरा कम है । टीवीएस रायडर का अनावरण करने के बाद शुभानंद मुकेश ने बताया कि गाड़ी में बेहतरीन फीचर्स हैं , गाड़ी का साइड स्टैंड गिरे होने के कारण जिस तरह  स्टार्ट नहीं होती है ।  यह सुरक्षा को लेकर काफी अच्छा है, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि और भी दुर्घटना को रोकने के लिए कंपनी को बेहतरीन पिक्चर्स डेवलप करना चाहिए  । 


उन्होंने कहा कि यदि एक ऐसा सिस्टम डेवलप करें  जैसे बिना हेलमेट पहने और हेलमेट लॉक हो तभी गाड़ी स्टार्ट हो इससे सड़क दुर्घटना रोकने में कामयाबी मिलेगी ।शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर विभास कुमार ने बताया कि गाड़ी बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया है ।  उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोगों को कहलगांव या भागलपुर गाड़ी लेने के लिए जाना पड़ता था और सर्विस कराने में उसे काफी परेशानी होती थी । 


हमारे शो रूम को टीवीएस ने जिले का नंबर वन शोरूम का दर्जा दिया है ,क्योंकि यहां ग्राहक भी हमारी सेवा से खुश हैं और बिक्री भी अच्छी खासी है । उन्होंने कहा कि लॉन्च होने के साथ ही हमारे यहां से अब तक 6बाईक बूक हो चुका है ‌ धनतेरस के मौके पर इस बाइक की मांग और बढ़ेगी और हमारे यहां जितने भी ग्राहक आएंगे उनके मनपसंद और मनपसंद कलर की गाड़ियां मिलेगी । इस दौरान ए एस टीवीएस शोरूम के सभी कर्मी उपस्थित थे।


- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें