ज्ञात हो कि मिल्लत कॉलेज का बीते सितंबर माह में मंत्रालय ने इस कॉलेज का लाइव वीडियो द्वारा सर्वेक्षण किया था जिसके बाद मिल्लत कॉलेज परसा के प्राचार्य डॉ तुषार कांत ने कॉलेज के चप्पे-चप्पे को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा उन्हें दिखाते हुए वाटर हार्वेस्टिंग,बागवानी,सफाई,कैंटीन,वेस्ट मैनेजमेंट आदि कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी साझा किया था और इसके बारे में बारीकी से समझाया था।
प्राचार्य ने कहा कि मिल्लत कॉलेज का वीडियो कांफ्रेंसिंग से सर्वेक्षण करने के बाद उसी वक़्त मंत्रालय के अधिकारी ने प्रशंसा करते हुए कहा था कि सुदूर इलाके के इस छोटे से कॉलेज में जो स्वच्छता और अनुशासन से सेवा देखने को मिली,वो अच्छे और बड़े कॉलेज में भी नहीं दिखी हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को मंत्रालय द्वारा इसका प्रमाणपत्र भी मिल गया। पूरे कॉलेज परिवार ,छात्र और परसा और आस-पास के क्षेत्र के लिए यह गौरव का क्षण है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के कॉलेज को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से प्रमाण पत्र मिला।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें